इस पोस्ट में हमने बेहतरीन Jeevansathi Quotes in Hindi or Life Partner
Shayari Share किए हैं | Jeevansathi ही अपनी ज़िंदगी का हमसफ़र होता है | तो आज
हम उसी जीवनसाथी के लिए जीवन साथी स्टेटस इन हिंदी or Jivan Sathi Quotes in Hindi शेयर कर रहे हैं उम्मीद है की आपको पसंद आएंगे |
We also shared some Jeevan Sathi ke liye Shayari for your lovely Life
Partner. We hope you will love it and share it.
Jeevansathi Quotes in Hindi
मेरी डूबती हुई क़िश्ती यूं सम्भल गई.
तुम मिली तो लगा जिन्दगी मुकम्मल हो गई.
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है मुझे एहसास ये
अब तो जरूरत है पहले से ज्यादा तेरी.
इन लबों पे जो हंसी है
इनकी तू ही है वजह,
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूँ
मेरा होना है बेवजह.
प्यार करने के लिए शायद आपको पूरी दुनिया की जरूरत नहीं है।
आपको सिर्फ एक व्यक्ति की ज़रूरत है
जो आपको और आप उसे पूरे दिल से प्यार करे!!
पल पल के रिश्तें का वादा है आपसे,
अपनापन कुछ इतना ज्यादा है आपसे,
ना सोचना कि भूल जायेंगे आपको,
जिन्दगी भर चाहेंगे ये वादा है आपसे.
Jeevansathi Status in Hindi
आप सिर्फ़ मेरी हर ख़ुशी में शामिल नहीं हो,
आपने हर गम में मुझको निखारा है,
आप जैसा जीवनसाथी पाकर यूं लगा
हजारों मुश्किलों के बावजूद ये जीवन कितना प्यारा है.
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
कह नहीं सकता कि कितना
मेरे दिल को तुम पर प्यार आया हैं,
तेरे आने से ही मेरे हमसफ़र
पतझड़ जिन्दगी में बहार आया है.
वो लोग बहुत ख़ुशनसीब होते है,
जिन्हें कोई प्यार करता है,
और ऐसे प्यारे लोगों को
अपने दिल में सम्भाल कर रखना चाहिए.
इस दुनिया में सबसे अच्छी और सबसे खूबसूरत चीजें देखी या सुनी नहीं जा सकतीं हैं, लेकिन उन्हें दिल से महसूस किया जा सकता है!!
आपकी दौलत के तराजू में दिलों को तौले
हम मोहब्बत से मोहब् मोहब्बत का सिला देते हैं
साहिर लुधियानवी
Life Partner Shayari
कोई दोस्त कभी पुराना नहीं होता,
कुछ दिन बात न करने से बेगाना नहीं होता,
दोस्ती में दूरी तो आती रहती है
पर दूरी का मतलब भुलाना नहीं होता.
हमशे नाराज मत होना कभी, यही इक गुजारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफारिश है.
मैंने आपको चुना है। चाहे मुझे और कितने भी मौके मिले में सिर्फ आपको ही बार बार चुनुँगा, वो भी बिना किसी क्षण को गँवायें!!
मैं तुमसे प्यार करता हूँ और मैं तुम्हें खोना नहीं चाहता।
क्योंकि जिस दिन से मैंने तुम्हे पाया है,
उसके बाद से मेरा जीवन बेहतर रहा है!!
जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना,
फिर देखना इश्क़ भी होगा और विश्वास भी होगा.
जब मैं आपको बताता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं,
मैं इसे आदत से नहीं कह रहा हूँ,
मैं आपको याद दिला रहा हूं कि आप मेरी जिंदगी हैं!!
जीवन साथी स्टेटस इन हिंदी
मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए.
अब से मेरा ये विश्वास है कि किसी के भी सपने सच हो सकते हैं, क्योंकि मेरा सपना सच हुआ जब मैं तुमसे मिली और प्यार हो गया। मै तुम्हे हमेशा प्यार करती रहूंगी!!
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको…
उदास हूँ पर तुझसे नाराज नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास
पर तेरे जैसा कोई खास नहीं.
मुझपर गुस्सा करने का हक है तुम्हारा
पर कभी ये मत भूल जाना कि
“मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ.”
प्यार यह नहीं है कि आप कितने दिन,
सप्ताह या महीनों से एक दूसरे के साथ है,
प्यार वो है कि आप हर दिन एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं!!
जीवनसाथी Quotes
तन्हाइयों में उनको ही याद करते है,
वो सलामत रहें यहीं फ़रियाद करते हैं,
हम उन्के ही मोहब्बत का इंतजार करते हैं,
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं.
तुझ पर सब कुछ लुटा कर,
मैं बड़ी अमीर हो जाती हूँ.
मैं आप के बारे में सोच रहा था, और मुझे आश्चर्य हुआ कि आप कितनी देर तक मेरे ज़हन में थे तब मुझे एहसास हुआ: जबसे आप मुझे मिले, आपने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा!!
तुम्हार हर अदा पर दिल इस कदर फ़िदा है,
जब तुम पास होती हो तो प्यार करते हैं,
जब तुम दूर होती हो तो याद करते हैं,
जब तुम आने वाली होती हो तो इंतजार करते हैं.
वो ख्वाब ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो बात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो रात ही क्या जिसमें तुम न हो,
वो जिंदगी ही क्या जिसमें तुम न हो.
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !
अगर आज मुझे पता है कि प्यार क्या होता है,
तो ये बस तुम्हरी वजह से है!
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने
इश्क़ का नाम दिया है.
काश तू मेरी दिल का धड़कन होती,
जिस दिन तू नाराज हो जाती वो दिन
मेरी जिन्दगी का आखिरी दिन होता.
जो इज्जत देते है वहीं मोहब्बत करते हैं,
जो इज्जत नहीं दे सकता वो मोहब्बत नहीं कर सकता.
Jeevansathi Quotes 2021
किसी से प्यार इतना करना कि हद ना हो,
पर एतबार भी इतना करना कि शक ना हो,
वफ़ा इतनी हो की कभी बेवफ़ाई ना हो,
और दुआ इतनी करना की कभी जुदाई न हो.
तुमसे मिला तो ऐसा लगा
जैसे जिन्दगी से मिला गया,
सदियों से जो खोया था
मेरे रूह का हिस्सा वो हिस्सा मिल गया.
ये मत पुछ कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ?
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।
आप जब मुझे हंसाते हो अच्छा लगता है, आप मुझे मनाते हो अच्छा लगता है, आप जब मुझे प्यार करते हो अच्छा लगता है, शायद आपकी हर अदा मुझे अच्छी लगती है!!
आंखें जो उठाए तो मोहब्बत का गुमां हो
नजरों को झुकाए तो शिकायत सी लगे है
जां निसार अख्तर
उदास मत होना, क्योंकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आपके आस-पास हूँ,
पलको को बंद कर जब भी आप दिल में देखोगे
तो मैं हर पल आपके पास आपके साथ हूँ.
Final Words:-
I think you love our Collection of Jeevansathi Quotes, Life Partner Shayari, or Jeevansathi Status in Hindi. You can also, check out our other articles.
If you have more amazing Jeevansathi Shayari or Jivan Sathi thought in Hindi,
then you can share with us in the comment section.
Don't Forget to Share...