Love Shayari for Wife in Hindi to Impress Her. Today We are going to share with you a fantastic collection of Love Shayari in Hindi for Wife. We also included Romantic Shayari for Wife. I hope you enjoy it!
Love Shayari for Wife in Hindi
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते,क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है।
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
यूँ तो मोहब्बत अमर नही होतीजब तक एक दूसरे की फिकर नही होतीयूँ तो आपसे शिकवे हज़ारों हैंमगर आप बिन ज़िंदगी बसर भी तो नही होती
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,जब तुमसे दिल की बात होती है ||वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,पर जब उनकी याद आती है तोह,मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
Romantic Love Shayari For Wife With Image
हम ना अजनबी हैं ना पराए हैं,आप और हम एक रिश्ते के साए हैं,जब भी जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,हम तो आपकी मुस्कुराहट में समाए हैं!!
जादू है उनकी हर एक बात मैं,याद बहुत आती है दिन और रात मैं ||कल जब देखा था सपना मैने रात मैं,तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं ||
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,सजा जो भी हो मंजूर है हमे।(wife ke liye shayari hindi 2 line)
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,पाया सब कुछ दुनिया में मैं,पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
वाइफ के लिए रोमांटिक शायरी
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,बेहद कीमती हो तुम मेरे लिएतुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं.
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाएदेखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आएहो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ..!
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,शायद इसी लिये वो,नज़र झुका कर मिलते है ||
तेरी धड़कन ही जिन्दगी का किस्सा हैं मेरा,तू जिन्दगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नही हैं,तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता हैं मेरा.
Wife Ke Liye Shayari
दिल की यादों में सांवारू तुझेतू दिखे तो आँखों में उतारू तुझेतेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊंसो जाओं तो ख्वाबों में पुकारू तुझे
जैसे वक़्त थम सा गया है तेरे जाने के बाद,जैसे मुस्कुराहट खो सी गयी है मेरी तेरे जाने के बाद,तू गयी मेरा सब कुछ ले गयी,मगर फिर भी क्यू,रोज याद आती है तेरी तेरे जाने के बाद!!
खुदा से क्या मांगू तेरा वास्ते,सदा खुशियां हो तेरे रास्ते||हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह,खुशबू फूलों का साथ,निभाती है जिस तरह ||(अपनी वाइफ के लिए शायरी)
जिंदगी में आपके आने से हर मुकाम मिला है हमको,लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको.
New Love Romantic Shayari For Wife
जज़्बातो मे ढल केवो दिल मे उतार गया,और जब बातअंजाम-ए-मोहबतपे आई तो वो बदल गया
मिले जो आप कुछ ख़ास मिला हमें,तन्हा ज़िंदगी में एक खूबसूरत साथ मिला हमें,जिस प्यार की होती है सब को अपनी ज़िंदगी में चाहत,बस वही प्यार का एहसास आज मिला हमें!!
हमसे पूछो क्या होता है तन्हा पल बिताना,बहुत मुश्किल होता है दिल को समझना,यह ज़िंदगी तो किसी तरहा गुज़र ही जाएगी,बस मुश्किल होता है कुछ लोगों को भूल पाना,
साँस थम जाती हे पर जान नही जाती,दर्द होता हे पर आवाज़ नही आती,अजीब लोग हे इस ज़माने मे,कोई भूल नही पता ओर किसी को याद नही आती!!
Wife ke liye Love Shayari Hindi
दिल ये मेरे तुमसे प्यार करना चाहता हैं,अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,देखा है जब से तुम्हे मैंने ऐ सनमसिर्फ़ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं.
चाहने से प्यार नहीं मिलता,हवा से फूल नहीं खिलता ||प्यार नाम होता है विश्वास का,बिना विश्वास सच्चा प्यार नहीं मिलता ||
कर दे नज़रे करम मुझ पर,मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,दीवाना हूँ तेरा ऐसा,कि दीवानगी की हद को पर कर दूँ(वाइफ की रोमांटिक शायरी)
कुछ पल की खुशी आपके साथ में थी,ऐसी कोई लकीर हमारे हाथ में होती ||दूर रहकर भी आपको याद करते है हम,शायद कोई बहुत प्यारी सी बात हमारी मुलाकात में थी ||
आँखों मे आँसुओं की लकीर बन गई,जैसी चाहिए थी वैसी तकदीर बन गई,हमने तो सिर्फ रेत में उँगलियाँ घुमाई थीं,गौर से देखा तो आप की तस्वीर बन गई!!
Best Shayari for Wife
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,पाया सब कुछ दुनिया में मैं,पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.
हम कई रिशतों को टूटने से बचा सकते हैंकेवल अपनी सोच में यह छोटा सा बदलाव करके,कि सामने वाला गलत नहीं है,सिर्फ हमारी उम्मीद से थोङा अलग है
सफ़र वही तक हैं जहाँ तक तुम हो,नजर वहीं तक हैं जहाँ तक तुम हो,हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,ख़ुशबू वही तक हैं जहाँ तक तुम हों
धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी तुमसे है,बताये तो कैसे बताये तुम को,मेरी जिन्दगी मेरी साँसे तुमसे हैं.(वाइफ की रोमांटिक शायरी)
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से,बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
Final Words:-
अगर आपको हमारा लव शायरी फॉर वाइफ इन हिंदी or हस्बैंड वाइफ लव शायरी इन हिंदी का Collection पसंद आया तो ईस को Share करना मत भूलना |
Comment में बताइए की इनमे से आपको कौन सी Wife Impress Shayari in Hindi पसंद आई | अगर आपके पास भी कोई बेहतरीन शायरी फॉर वाइफ है तो उसे भी Comment में शेयर कीजिये |
Thanks For Visiting...
You May Also Like:-
4. Dil Shayari